संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दक्षिण एशिया के दो परमाणु ताकत वाले पड़ोसी मुल्काें के बीच तनाव के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान से 'सीधी बातचीत' की अपील की हैमून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि हम विश्व के हर कोने में होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर महासचिव मून ने चिंता जताई है और दोनों मुल्कों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मून ने दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव को लेकर चिंता जताई और सीजफायर टूटने के बाद फायरिंग में जान गंवाने और घायल होने वाले अाम नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
500 में कनेक्शन लें और पाएं 24 घंटे पानी की गारंटी भोपाल , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (पीएचई) हैैंडपम्प बंद करके नल-जल योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को 500 रुपए में कनेक्शन देकर हर दिन 24 घंटे पेयजल सप्लाई करने का दावा कर रहा है। प्रदेश के हर गांव में 24 घंटे पानी देने के लिए पीएचई को 3000 करोड़ रुपए की दरकार है। पीएचई ने इतनी बड़ी राशि जुटाने के लिए प्रयास भी तेज कर दिए है। प्रथम चरण में 15000 गांव को लिया गया है। पीएचई अभी तक इंदौर-उज्जैन संभाग के छह गांवों में इसे क्रियान्वित कर रहा है।
महानायक अमिताभ बच्चन का क्रेज कम हो गया है? मुंबई। क्या हॉलीवुड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का क्रेज कम हो गया है? लगता तो कुछ ऐसा ही है, क्योंकि एक इंटरनेशनल नॉन फिक्शन सीरीज पर भारतीय चैनल पर एक कार्यक्रम बनाया जा रहा है। इस शो के होस्ट के लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह मेकर्स की पहली पसंद थे। खबर है कि टीवी शो मेकर्स बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को छोटे परदे पर लाने की तैयारी में लगे हैं। रणवीर अभी तक टीवी पर नजर नहीं आए हैं। ब्रिटिश टीवी सीरीज पर आधारित शो के होस्टिंग के लिए मेकर्स की इच्छा है कि रणवीर सिंह से बातचीत की जाए। मगर रणवीर सिंह ने यह करने से इन्कार कर दिया है।
त्र्यंबक जहां से चलती है गोदावरी सुनने में आया है कि इसके बाद मेकर्स ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन से बातचीत की है। सूत्र का कहना है, 'शो के मेकर्स चाहते हैं कि शो होस्ट करने के लिए एक नया चेहरा हो। 'टू नाइट्स द नाइट' के देसी वर्जन के लिए उन्होंने कुछ यंग एक्टर्स से बातचीत भी की है। मेकर्स ने रणवीर को अवॉर्ड शो होस्ट करते देखा था। तभी उन्होंने मन बनाया कि इस काम के लिए रणवीर सिंह परफेक्ट रहेंगे।
वैसे यह शो एक ऐसे फॉरमेट में हैं जिसमें सामान्य लोगों को फैंटेसी दुनिया में जीने का मौका दिया जाता है। एक्टर ने पहले इस काम के लिए इच्छा जताई थी, मगर बाद में उन्होंने यह करने से इन्कार कर दिया।'
पिछले साल रणवीर को 'व्हूस आस्किंग' का इंडियन एडॉप्शन - इंडिया पूछेगा सबसे शाना कौन' का ऑफर दिया गया था। लेकिन रणवीर के इन्कार के बाद मेकर्स ने शाहरुख को इसके लिए साइन किया था। इस बार मेकर्स 'टूनाइट्स द नाइट' को लेकर रणवीर से बात की, पर इस बार भी बात नहीं बन पाई।
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी अहमदाबाद। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें 27 जजों को नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के रजिस्टार और गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। गुजरात हाई कोर्ट ने आवासीय प्लॉट आवंटन के मामले में राज्य सरकार के साथ-साथ 27 पूर्व और मौजूदा जजों को नोटिस जारी किया था। इनमें सुप्रीम कोर्ट के एक वर्तमान और एक पूर्व न्यायाधीश भी शामिल हैं। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश वीएम सहाय और न्यायमूर्ति आरपी ढोलरिया की खंडपीठ ने सोमवार को हाई कोर्ट के दो पूर्व जजों के पत्र को जनहित याचिका में बदल दिया।
कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का हिस्सा होना चाहिए-जर्मन विदेश मंत्री इस्लामाबाद। एनएसए स्तर की वार्ता के रद होने के बाद जर्मनी ने कहा है कि कश्मीर जैसे गहन मुद्दों को भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का हिस्सा होना चाहिए। जर्मनी ने ऐसे मुद्दों को बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बताया है। जर्मन विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कश्मीर जैसे गहन मुद्दे हैं, जिनकी बातचीत में अनदेखी नहीं की जा सकती। जर्मनी के सांसदों के एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए रविवार रात अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंचे स्टेनमेयर ने कहा कि दक्षिण एशिया के इन दो पड़ोसी देशों के बीच बातचीत ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत के रद होने के बाद तनाव बढ़ने के बारे में सवाल पूछा गया था।
बैंकों ने अपना लोन सस्ता करना शुरू कर दिया मुंबई। आपके लिए अच्छी खबर है। बैंकों ने अपना लोन सस्ता करना शुरू कर दिया है। देश में निजी क्षेत्र में दूसरे नंबर के एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को बेस रेट में 0.35 फीसद की कटौती का एलान किया। इसके चलते बैंक की नई आधार दर 9.35 फीसद हो गई है। बैंकिंग इंडस्ट्री में यह सबसे कम बेस रेट है। सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने भी अपनी आधार दर को 0.10 फीसद घटाकर 9.90 प्रतिशत कर दिया है। बेस रेट वह आधार ब्याज दर होती है, जिससे नीचे बैंक कोई लोन नहीं दे सकता। अब तक एचडीएफसी बैंक का बेस रेट 9.7 फीसद था। नई दर मंगलवार से लागू होगी। पिछली बार इस बैंक ने बेस रेट 0.15 फीसद घटाकर 9.7 फीसद किया था। अभी एसबीआइ व आइसीआइसीआइ बैंक का बेस रेट 9.7 फीसद है। जनवरी से अब तक रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (वह दर जिस पर बैंकों को आरबीआइ से कम अवधि का कर्ज मिलता है) में 0.75 फीसद की कटौती की है। बैंकों ने ग्राहकों को 0.30 फीसद से ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाया।
सानिया का कटा चालान हैदराबाद। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर हैदराबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यातायात पुलिस ने विंबलडन महिला डबल्स खिताब जीतकर पूरी दुनिसा में भारत का गौरव बढ़ाने वाली टेनिस सनसनी सानिया पर सोमवार को 200 रुपए का जुर्माना किया क्योंकि उनकी कार की नंबर प्लेट नियमों के अनुसार नहीं थी। 28 वर्षीय सानिया शहर के पॉश जुबली हिल्स एरिया में चेकिंग के दौरान सानिया की कार की नंबर प्लेट नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई, जिसके चलते पुलिसकर्मी ने चालान काटा।